मूवी देखकर कार से लौट रहे दंपती से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार

  • नाम पूछकर केवल युवक को ही बाहर निकाल कर रॉड से सिर फोड़ा
  • पैर फ्रैक्चर किया
  • गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी

जोधपुर,मूवी देखकर कार से लौट रहे दंपती से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार।शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने गत 16 अगस्त की रात में रेजीडेंसी रोड पर फिल्म देखकर लौट रहे दंपती से मारपीट के प्रकरण का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो को कल पकड़ा था दो को आज पकड़ा गया। इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 2 को आज कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों ने आईडी देखकर मारपीट की और फिर कार में तोडफ़ोड़ की थी। हमले की वजह पुलिस पता लगा रही है। शास्त्रीनगर थानाधिकारी प्रदीप डागा के मुताबिक बुचकला भोपालगढ़ की महिला ने बताया कि रविवार रात 16 अगस्त को 1.30 बजे वह अपने पति व पति के दोस्त व देवर के साथ शास्त्रीनगर स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में गदर-2 फिल्म देखने के लिए गई थी। यहां से वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी गांधी मूर्ति मेडिकल सर्किल रोड पर प्राइवेट हॉस्पिटल के पास अलग अलग बाइक पर सवार होकर 10 से 12 युवक आए और कार रोकने का इशारा किया। कार के आगे और कार थी,उसे भी रोका और उसमें बैठी महिला से नाम पूछा और जाने दिया। इसके बाद कार चला रहे पति के दोस्त से नाम पूछा और फिर पति से आईडी मांग कर नाम पूछा। नाम पूछने के बाद बिना कुछ कहे कार से उतारने की कोशिश करने लगे। पति ने विरोध किया तो बेसबॉल के बल्लों व रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में पति के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। इसके बाद कार के बोनट और कांच भी तोड़ दिए। घटना के बाद बदमाश वहां से चले गए। पति को घायल अवस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए।

जी-20 सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री का सम्बोधन पढ़िए क्या कहा मंत्री ने – आर्थिक विकास व समृद्धि बढ़ाने पर फोकस रहेगा-गोयल

महिला ने बताया कि पहले तो बदमाशों ने कार का कांच नीचे उतारने का कहा फिर नाम पूछा और हमला कर दिया। बदमाशों के हाथों में सरिए, लोहे की रॉड भी थी। उन्होंने उसकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। उसे कार से नीचे उतारने लगे। इसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की। इसके अलाव देवर और पति के दोस्त के साथ थोड़ी हाथापाई ही हुई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि घटना में अब चार आरोपियों खैरादियों का बास इस्हाकिया स्कूल के समीप रहने वाले मोहम्मद माहिर पुत्र माजिद अली और बंबा मोहल्ला स्थित छोटी मस्जिद स्टेडियम निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद रफीक, बलदेव नगर निवासी अकील पुत्र मोहम्मद शकील एवं कागा कांगड़ी नागौरी गेट निवासी ताहिर हुसैन पुत्र मोहम्मद रफीक को पकड़ा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews