child-labor-was-freed-from-namkeen-shop-operator-arrested

नमकीन की दुकान से बालश्रमिक को मुक्त करवाया,संचालक गिरफ्तार

जोधपुर,कमिश्ररेट की देवनगर पुलिस ने एक नमकीन की दुकान पर काम करने वाले बालक को बालश्रम से मुक्त करवाया। दुकान संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि उमंग द्वितीय अभियान के तहत बच्चों को बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी में नियोजित करने वालो पर सतत निगरानी रखकर बुधवार को अरोडा नमकीन की दुकान पाल लिंक रोड के संचालक लाडनू की हवेली जूनी बागर निवासी गोपाल पुत्र कमल किशोर अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया व वहां पर बालश्रम करने वाले बालक को मुक्त करवा पुलिस संरक्षण में लिया गया। बालक को ग्रामीण एवं समाजिक विकास संस्था जोधपुर को सुपुर्द किया गया। दुकानदार को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews