गुजराती भाई ने पहले विश्वास में लिया,फिर दस किलो चांदी की पायजेब लेकर चंपत
जोधपुर,शहर के घोड़ों का चौक में चांदी के आइटम बनाने वाले एक व्यापारी से गुजराती भाई ने ठगी कर ली। विश्वास जीतने के बाद दस किलो चांदी की पायजेब का ऑर्डर दिया। बाद में आधे घंटे में आने का कहकर पत्नी बच्चों संग भाग गया। पीडि़त के परिवाद पर पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है।
सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के भूरियाली की ढाणी हाल घोड़ों का चौक में चांदी का व्यापार करने वाले जितेेंद्र सोलंकी पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पहचान पारेस भाई सोनी से हुई थी। तब उसने खुद को चांदी का कारोबारी बताते हुए माल खरीद की इच्छा जताते हुए ज्यादा दाम देने को कहा था। साल 2022 में वह उससे मिला था। फिर विश्वास जीतने के लिए पांच छह बार तो बराबर पैसे देता रहा। मगर एक दिन दस किलो चांदी की पायजेब का ऑर्डर दिया।
ये भी पढ़ें- आफरी में किसान मेला 17 मार्च को
इस पर परिवादी जितेंद्र सोलंकी ने 10 दिसम्बर 22 को उसे दस किलो चांदी की पायजेब बनाकर दी। तब पारेस भाई सोनी ने कहा कि वह आधा घंटा रुके पेेमेंट लेकर आता हूं। वह काफी देर तक नहीं आया तो बाद में जहां पारेस सोनी अजीत कॉलोनी में किराए पर रहता था, वहां जाकर पता किया। तब मालूमात हुआ कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर चला गया है। बाद में फोन भी बंद कर दिया।
थानाधिकारी पोटलिया ने बताया कि परिवाद पर अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के अजीत कॉलोनी के मकान पर भी गई मगर वह नहीं मिला। उसके आधार कार्ड पर गुजरात मेहसाणा का पता मिला है। फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है। दस किलो चांदी पायजेब की अनुमानित कीमत छह- सात लाख के बीच है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews