application-for-fair-price-shops-till-september-15

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन 15 सितंबर तक

जोधपुर,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जोधपुर जिले की रिक्त/ नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों के लिए प्राधिकार पत्र जारी किये जाने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

जिला रसद अधिकारी (प्रथम) अनिल पंवार ने बताया कि आवदेन पत्र कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर,कलेक्ट्रेट पावटा से 100 रूपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र इसी कार्यालय में 15 सितम्बर तक सांय 5 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह आवेदन नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 15 में नवसृजित एक दुकान के लिए है तथा उचित मूल्य दूकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइड www.food.raj.nic.in  तथा जिला रसद कार्यालय प्रथम में उपलब्ध है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews