inspection-of-central-prison

केंद्रीय कारागृह का किया निरीक्षण

जोधपुर,रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा केंद्रीय कारागृह जोधपुर की महिला सेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जेल में भोजन, साफ सफाई, चिकित्सा की व्यवस्थाएं माकूल पाई गई। निरीक्षण में उप कारापाल देवांक शर्मा व हेड इंचार्ज पार्वती मीना ने बताया कि महिला सेल में कुल 86 महिला बंदी एवं 6 बच्चे निरुद्ध हैं। महिला बंदियों द्वारा केंद्रीय कारागृह जोधपुर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews