भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

  • सुन्दर ने नाबाद 85 रन बनाए
  • ईशांत शर्मा ने लिए 300 विकेट 
  • दूसरी इनिंग में अश्विन ने झटके 6 विकेट

चेन्नई, भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन भारत पहली इननिंग में 337 रन ही बना सकी और इंग्लैंड को 241 रनों की बड़ी बढ़त मिली। उसके बाद भी इंग्लैंड ने फॉलोऑन नही दिया। भारत के वाशिंगटन सुन्दर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली यह सुन्दर का दूसरा अर्धशतक है। सुन्दर ने अश्विन के साथ 7 वें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने 31 व ईशांत ने 4 रन बनाए, नदीम और बुमराह शून्य पर ऑउट हुए। इंग्लैंड की ओर से पहले इनिंग में बैस ने 4,एंडरसन 2,आर्चर 2 और लीच ने 2 विकेट लिए । दूसरी इनिंग में इंग्लैंड 178 रन में ऑलऑउट हो गई,

दूसरी इनिंग में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ अर्ध शतक नहीं बना सका। कप्तान रूट ने 40,पोप 28, बैस 25, बटलर 24, लॉरेंस 18, सिबली 16, स्टोक्स 7, लीच 8, व आर्चर ने 5 रन बनाए बर्न्स और एंडरसन खाता भी नही खोल सके। इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। दूसरी इनिंग में भारत की शानदार गेंदबाजी रही, अश्विन ने 6 विकेट लिए, नदीम ने 2 व बुमराह और ईशांत ने 1-1 विकेट लिए। ईशांत शर्मा ने टेस्ट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए।

ईशांत ने अपने 98 वें मैच में यह कारनामा किया है। कपिल देव 434 विकेट व ज़हीर खान 311 विकेट लेकर उनसे आगे है। इंग्लैंड के 420 रनों के पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही 25 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा लीच की गेंद में बोल्ड हो गए। रोहित 12 रन ही बना सके। उसके बाद गिल और पुजारा ने पारी को संभाला और दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 39/1 रहा। पूजरा 12 व गिल 15 रन बनाकर क्रीज में हैं।