Inauguration of renovated library conferencing room

नवीनीकृत पुस्तकालय भवन व नवनिर्मित विडियो कांफ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन

जोधपुर,नवीनीकृत पुस्तकालय भवन व नवनिर्मित विडियो कांफ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन जोधपुर द्वारा आज राजस्थान उच्च न्यायालय के हैरिटेज परिसर में स्थित एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन के नविनिकरण एवं एव नवनिर्मित विडियो कांफ्रेंसिंग रूम एवं पुस्तकालय सचिव व कोषाध्यक्ष चेम्बर का उद्घाटन संपन्न हुआ।

एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ऐसोसियेशन की कार्यकारिणी द्वारा हाल ही में अधिवक्ताओं की ऑनलाईन सुनवाई तथा पुस्तकालय की सुविधा के मद्देनजर पुस्कालय का नविनिकरण एवं वीसी रूम बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें – आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में वांटेड दो हजार का इनामी गिरफ्तार

एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए भी नये चेम्बर्स का निर्माण करवाया गया है। जिसका उद्घाटन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने किया। उक्त कार्याक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ट न्यायाधीश डॉ पीएस भाटी एवं न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,मदन गोपाल व्याय,रेखा बोराणा,नुपुर भाटी एवं बार कॉसिल ऑफ राजस्थान के कॉ चेयरमेन देवेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने एसोसिएशन के द्वारा करवाये जा रहे ! कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय तकनीक का युग है जिसके लिये वीसी रूम की उपयोगिता अधिवक्ताओं एवं न्यायालयों के लिए कॉफी सार्थक होगी।

वीसी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जोधपुर स्थित उच्च न्यायायल के नये परिसर एवं पुराने परिसर में काफी दूरी हो पीएल खेमाने के कारण वीसी रूम का उपयोग कर अधिवक्ता अपना अमूल्य समय भी बचा सकेंगे। न्यायाधीश पीएस भाटी ने एसोसिएशन द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की सरहाना की।

कार्यकम में एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्रपुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी तथा भारी सख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- जापानी दल ने किया पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण