पुराने विवाद में मजदूर पर सरिया से हमला,सिर फटा
जोधपुर,निकटवर्ती खेजड़ली बोर्ड के समीप एक मजदूर पर घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने सरिया से हमला किया। जिससे मजदूर का सिर फटने के साथ बाएं हाथ जख्मी हो गया। पुलिस ने घटना में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी फरार बताए जाते हैं। इस बारे में पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया गया। लूणी पुलिस ने बताया कि सांगासनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र अणदाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़िए- शिलान्यास के नाम पर कांग्रेस ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन-गहलोत
रिपोर्ट में बताया कि वह खेजड़ली में मजदूरी कर अपने साथी निसार खां एवं भंवर गोदारा के साथ घर की तरफ जा रहा था। तब खेजड़ली बोर्ड के समीप पहले से घात लगाए बैठे जितेंद्र मेघवाल और दो अन्य ने सरिया से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। बचाव में हाथ भी जख्मी हो गया। साथ वाले निसार खां एवं भंवर गोदारा ने बीच बचाव किया। पुलिस ने बताया कि उसके पर्चा बयान पर हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया। आरेापियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इनके बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते यह हमला किया गया है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews