annual-general-meeting-of-all-india-sri-jain-ratna-hitaishi-shravak-sangh-concluded

अखिल भारतीय श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

  • रातानाडा स्थित माहेश्वरी जन उपयोगी भवन में हुई आम सभा
  • सामायिक स्वाध्याय भवन शक्ति नगर में हुए मंगल प्रवचन
  • आचार्य हीराचंद्र मसा.एवं भावी आचार्य महेंद्र मुनि मसा.के सानिध्य में हुए प्रवचन
  • विशिष्ट कार्य करने वाले विद्वानों का हुआ सम्मान
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटीया के भाषण से हुआ अतिथियों का स्वागत
  • संघ के विकास को लेकर विस्तार से हुआ मंथन
  • भामाशाहों का किया सम्मान

जोधपुर,अखिल भारतीय श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ की वार्षिक आम सभा सम्पन्न।अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ एवं संघ की सहयोगी संस्थाओं की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी जन उपयोगी भवन में आयोजित किया गया। आमसभा से पूर्व सामायिक स्वाध्याय भवन शक्ति नगर गली नंबर 6 में रत्न संघ के आचार्य हीराचंद्र मसा.एवं भावी आचार्य महेंद्र मुनि मसा.के पावन सानिध्य में मंगल प्रवचन हुआ,जिसमें भावी आचार्य महेंद्र मुनि ने संघ में वात्सल्य,प्रेम एवं आत्मीयता निरंतर बढ़ती रहे इस प्रकार से आपसी व्यवहार करने की मंगल प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज संघ के निरंतर विकास में श्रावक श्राविका एवं युवक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए श्रावक धर्म का पालन करते हुए सभी संघ सदस्य निष्ठा से संघ की सेवा करें। प्रवचन के पश्चात मंगल पाठ का श्रवण कर देश भर से आए हुए श्रावक श्राविका एवं युवा माहेश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र का संवाद कार्यक्रम 11-12 को

युवा अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि माहेश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत कल गुणी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट कार्य करने वाले विद्वानों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन संघ की वार्षिक साधारण सभा के कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटीया ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक आमसभा में संघ विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के प्रमुख विशिष्ट सेवाओं का बहुमान भी आज के कार्यक्रम में किया गया,जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के लिए डॉ पीएम मेहता,डॉ महेंद्र लोढ़ा,डॉ राजेश मेहता, उत्तम डागा,वनिता कांकरिया, अनिला कोठारी,ललित बोथरा का सम्मान किया गया।

भामाशाह सम्मान के तहत प्रमोद महनोत,विनोद लोढ़ा, दलीचंद किशन नाहटा,विवेक लोढ़ा,नवरत्न कोठारी,धनपत भंसाली, प्रकाश हीरावत का सम्मान किया गया। विशिष्ट बाल प्रतिभा सम्मान के तहत नन्हीं बालिका आज्ञा पवन बाफना जोधपुर एवं विशिष्ट गोचरी सेवा सम्मान गजेंद्र दूधेड़िया को प्रदान किया गया। कार्यालय सहयोगी सम्मान से कमलेश मेहता एवं संघ सहायक सम्मान से रामनरेश शुक्ला को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- लूणी ग्राम पंचायत में इंदिरा रसोई शुरू

मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटीया,राष्ट्रीय मंत्री धनपत सेठिया, संयुक्त मंत्री प्रकाश सालेचा, कार्याध्यक्ष मनीष मेहता,संघ संरक्षक सुमेर सिंह बोथरा,मनमोहन कर्णावट,जोधपुर संघ अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा,मंत्री नवरत्न गिड़िया,जिनेंद्र ओस्तवाल,युवा अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा, युवा मंत्री लोकेश कुम्भट, श्राविका अध्यक्ष सुमन सिंघवी,मंत्री पूजा गिड़िया,श्वेता कर्णावट,अमरचंद चौधरी, अशोक मेहता, राजेश कर्णावट,महावीर कोठारी,अनिल पारख, मनीष लोढ़ा,जितेंद्र लोढ़ा आदि संघ के प्रमुख श्रावकों के साथ सैकड़ों श्रावक श्राविकाएं एवं युवा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews