जोधपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी एवं ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा एवं करणीसिंह उचियारड़ा के सहयोग से सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने सामराऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए है।

ग्राम पंचायत सामराऊ की सरपंच कांता कंवर भाटी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामराऊ के लगते बहुत बड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत भेड़ भाकरी हनुमान नगर, भीमसागर, हर लाइ डाबड़ी, एकल कोरी, सारण नगर, रामदेव नगर ग्राम पंचायतों क्षेत्र के लोगों को इस मशीन का लाभ मिलेगा।

सरपंच प्रतिनिधि परबतसिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामराऊ में आयोजित सादे समारोह में ग्राम पंचायत सामराऊ सरपंच कांता कंवर भाटी व मनोहर बिश्नोई, मूलाराम, ओम जोशी, कालू जोशी, बजरंग सिंह, हुकम सिंह, पप्पी सिंह, दिनेश वैष्णव, भंवरलाल, कृष्णा राम, मेल नर्स हमीर सिंह एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

>>> विद्युत कटौती से शहरवासी परेशान