डेयरी की आड़ में अवैध शराब का कारोबार,बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),डेयरी की आड़ में अवैध शराब का कारोबार,बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद। शहर की माता का थान पुलिस ने एक डेयरी पर रेड देकर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। डेयरी की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही थी। दुकानदार को आबकारी अधिनियम में गिरफ्ता किया गया है।
यह भी पढ़ें – जुआरियों की धरपकड़,30 हजार रुपए बरामद
माता का थान थानाधिकारी भंवर सिंह ने कीर्ति नगर में एक डेयरी दुकान में दबिश देकर संचालक आकाश सिंह को पकड़ा। डेयरी में 25 बोतल बीयर,41 बीयर केन, अंग्रेजी शराब के 23 व देशी शराब के 71 पव्वे और शराब बेच कर अर्जित की गई 4830 रुपये की नकदी जब्त की।
इसी तरह सदर कोतवाली थाने के एएसआई नानक राम ने लखारा बाजार चित्रा सिनेमा के पास चन्द्रकांता को पकड़ा। इधर भगत की कोठी थाने के हैड कांस्टेबल सुखाराम ने एक कार रिपेयर वर्कशॉप के पास गौरन रलाहन पंजाबी को गिरफ्तार कर बेचने को रखी बीयर की बोतलें जब्त की। एयरपोर्ट थाने के एएसआई भंवराराम ने सांसी कॉलोनी पांच बत्ती क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे धनाराम सांसी को पकड़ा।