illegal-liquor-worth-28-80-lakh-recovered-one-vehicle-seized

28.80 लाख की अवैध शराब बरामद,एक वाहन जप्त

28.80 लाख की अवैध शराब बरामद,एक वाहन जप्त

आबकारी विभाग की कार्रवाई

  • ट्रक का ड्राईवर ट्रक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
  • शराब के 400 कार्टन भरे थे ट्रक में
  • ट्रक में 4200 बोतल व 2400 पव्वे मेकडॉवल्स नं.1 व्हिस्की फोर सेल इन पंजाब की थी
  • ट्रक में ऊपर कोयला भरा था,नीचे चैंबर में शराब भरी थी

जोधपुर,आबकारी आयुक्त द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ बाबत चलाये गये विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन जोधपुर व जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरोधक दल के अधिकारी पोमाराम रोहिण एवं सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 28.80 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई।

ये भी पढ़ें-भगवान बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस मनाया

illegal-liquor-worth-28-80-lakh-recovered-one-vehicle-seized

अतिरिक्त आयुक्त आबकारी, जोधपुर जोन रामचन्द्र गरवा ने बताया कि मुखबीर खास की सूचना पर देवाराम चौधरी प्रभारी आबकारी थाना जोधपुर शहर मय जाप्ता द्वारा करवड़ पुलिया के पास नागौर-जोधपुर हाईवे पर की गई नाकाबन्दी में अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक भारी वाहन 12 चक्का ट्रक टाटा एलपीटी-3118 आरजे 19-जीबी- 9254 के बॉडी पार्टीशन में भरे कुल 400 कागज कार्टन में 4200 बोतल व 2400 पव्वे मेकडॉवल्स नं.1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी फोर सेल इन पंजाब राज्य की बरामद हुई।

ये भी पढ़ें- बच्चे के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं,पुलिस ने फिर खंगाली बबूल की झाड़ियां

illegal-liquor-worth-28-80-lakh-recovered-one-vehicle-seized

इस अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन को जप्त किया गया। यह कोयले से भरा ट्रक था जिसमें नीचे अलग से बॉक्स बनाया हुआ था उसमें से अवैध शराब बरामद की गई।

इस जब्त ट्रक का ड्राईवर ट्रक को खड़ा छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश व अग्रिम अनुसंधान जारी है। पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 28 लाख 80 हजार रुपये है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts