पति ने की पत्नी की हत्या पति फरार तलाश जारी
- आपसी विवाद की आशंका
- आरोपी पति नगर निगम में कार्यरत
- बच्चे घर आए तब लगा पता
- फर्श पर पड़ा मिला शव
- धारदार हथियार से हत्या का संदेह
जोधपुर,पति ने की पत्नी की हत्या पति फरार तलाश जारी। शहर के रातानाडा स्थित वाल्मिकी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या की वजह पता नहीं चली मगर आशंका है कि दोनों के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। वक्त घटना बच्चें बाहर गए थे।
यह भी पढ़िएगा – डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति,कमला हैरिस हारी
घटना के बाद पति फरार हो गया, जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है। शव को दोपहर में एमजीएच की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। रात तक फरार आरोपी की तलाश जारी रही। मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। हत्या किसी धारदार वस्तु से किए जाने का संदेह है।
मामले में रातानाडा पुलिस की तरफ से तफ्तीश चल रही है। शव पलंग के पास में फर्श पर पड़ा होने के साथ बिस्तर लिटाया हुआ था। कंबल ओढ़ाकर रखी हुई थी।थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि रातानाडा वाल्मिकी बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के सामने रहने वाले अजय बारासा उर्फ बबलू ने अपनी पत्नी 36 साल पूजा की सिर पर वारकर हत्या कर दी।
हत्या की जानकारी मिलने पर रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा व पुलिस टीम पंहुची मौके पर पहुंची। बाद में साक्ष्य जुटाने के लिये एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया गया कि अजय नगर निगम में काम करता है और उसकी पत्नी से अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता था। वक्त वारदात अजय के बेटे अपनी मौसी के घर गए हुए थे। आज सुबह घर पहुंचे तब को पूजा को पलंग के पास फर्श पर निढाल पाया और उसके शरीर बिस्तर पर लिटाया हुआ था।
शव को कं बल से ढक कर रखा गया था। जब कंबल हटा कर देखा तो सिर से खून बह रहा था। बच्चों ने जब पिता अजय को घर में ढूंढा तो वह कहीं मौजूद नजर नहीं आया। बच्चों ने पड़ौस में ही रहने वाले लोगों को सूचना दी।
रात में हत्या किए जाने की आशंका
थानाधिकारी डांगा ने बताया कि पूजा के सिर से बहते रक्त से यह आशंका जताई जाती है हत्या रात के समय या तडक़े की हुई है। उसका शव पलंग के पास फर्श पर पड़ा था। बिस्तर वहां पड़े थे। सिर पर चोट का निशान देखा गया है। हत्या किस चीज से हुई है यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा। शव का आज दोपहर में मेडिकल बोर्ड से कराया गया।
बहन की तरफ से मामला कराया दर्ज
पुलिस ने बताया कि मृतका की बहन डांगियावास के दांतीवाड़ा हाल पांच बत्ती स्थित सांसी कॉलोनी निवासी ज्योति ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने भांजे-भांजी को मंगलवार अपने साथ लेकर गई थी। रात को वह उसके यहां पर ही रुके।
रात को उसकी बहन-बहनोई घर पर अकेले ही थे। मृतका पूजा ने अपनी बहन को कहा था कि कपड़े धोने के लिए सुबह घर आना। सुबह मृतका का बच्चा और उसका भांजा रातानाडा स्थित घर आए। जहां पर वह मृत मिली।