प्रो.नेमी चन्द बरवड़ बोम सदस्य मनोनीत
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रो.नेमी चन्द बरवड़ बोम सदस्य मनोनीत।प्रोफेसर व चीफ वार्डन प्रो.नेमी चन्द बरवड़ को एमबीएम विश्वविद्यालय के बॉर्ड ऑफ मैनेजमेंट का एक वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किया है। विवि पीआरओ आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं चीफ वार्डन प्रो.नेमी चन्द बरवड़ को विश्वविद्यालय के बॉर्ड ऑफ मैनेजमेंट का एक वर्ष के लिए सदस्य नॉमिनेट किया है।
विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पति गिरफ्तार
एमबीएम विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्धियों ने माल्यार्पण कर प्रो बरवड़ को बधाई दी। प्रो नेमीचन्द बरवड़ के अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर पर पचास से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो बरवड़ ने विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर सेंटर के निदेशक एवं कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।