कातिलाना हमले का वांछित आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की नागोरी गेट थाना पुलिस ने कातिलाना हमले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नागोरी गेट थाना अधिकारी राजू राम ने बताया कि 13 सितंबर की शाम को राम मौहल्ला रोड पर कीर्ति नगर निवासी राहुल पुत्र बाबुलाल माली के साथ मारपीट कर गंभीर घायल किया था। जिस पर घायल का एमडीएम में पर्चा बयान किया। जिसमें बताया कि रात 8.30 बजे बालाजी टी स्टाल राम मोहल्ला रोड पर अपनो दौस्तों के साथ चाय पी रहा था। इतने में बोलेरो कैम्परों में सवार होकर मोंटू कंडारा, सुभाष हंस उर्फ गलिया, अजय उर्फ अविनाश व आकाश पंवार वगैरा के साथ अन्य लोगों ने तलवार सरिया पाईपो इत्यादि हथियारों से जानलेवा हमला किया था।

थानाधिकारी राजूराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिस पर आकाश पंवार पुत्र सम्पतराम सरगरा, सुभाष उर्फ गलिया पुत्र अमरचन्द, अजय उर्फ अविनाश पुत्र श्यामलाल, अविनाश पुत्र तेजपाल और  हिमाशु साखला पुत्र चन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया था। फरार ईनामी वांछित आरोपी किशन कुमार उर्फ मोन्टू कंडारा पुत्र सुभाषचन्द कंडारा वारदात के बाद से फरार हो गया था जिसकी जगह-जगह तलाश की गई लेकिन मोंटू कंडारा का कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी मोंटू कंडारा न्यायालय से अंतरिम जमानत पर था। जिसको सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोंटू कंडारा इनामी वांछित के साथ हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसे आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews