सर्वपितृ अमावस्या पर जातकों ने श्रद्धा से तर्पण
जोधपुर,भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से भूतनाथ सरोवर में आयोजित तर्पण कर्म में रविवार को सर्वपितृ अमावस्या पर जातकों ने श्रद्धा से पितृ तर्पण किया तथा समिति और जातको ने आचार्य पंडित अजय हर्ष का सम्मान किया।
मंदिर समिति के नरेन्द्र बोहरा ने बताया कि पिछले 16 दिन से जातक तर्पण कर रहे हैं। रविवार को सर्वपितृ अमावस्य को चार पारियों में तर्पण कराया गया। इस बार विदेशों से आए हुए भारतीयों ने भी तर्पण किया। समिति की ओर से आचार्य प.अजय हर्ष का गोपीकिशन बोहरा द्वारा सम्मान किया गया। तर्पण के लिए व्यवस्था हेतु गोविंद किशन बोहरा का शॉल ओढा कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह को उत्कर्ष के सीओ निर्मल गहलोत व अन्य प्रवासी भारतीयों ने भी संबोधित किया।
आचार्य पंडित अजय हर्ष ने कहा कि सर्वपितृ अमावस्या पर ज्ञात अज्ञात सभी पितृगणों का श्राद्ध किया जाता है किसी कारण श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध नहीं किया गया है तो सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों के निमित्त दान पुण्य करना चाहिए जिन व्यक्तियों को अपने परिजन की मृत्यु की तिथि याद नहीं है तो वह सर्वत्र अमावस्य पर कर सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews