65 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा कुश्ती की चैम्पियन शील्ड जीत कर रचा इतिहास

जोधपुर, शिक्षा विभाग जोधपुर के तत्वावधान में 65वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन तुलछाराम उमावि रूपावतों का बेरा, जोधपुर में हुआ। लगभग साठ स्कूली दलों ने अपनी भागीदारी निभाई। सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सिरोला बेरा, सूरसागर के पहलवानों ने 19 वर्ष छात्र एवं 19 वर्ष छात्रा कुश्ती की चैम्पियन शील्ड जीत का नया इतिहास रचा। 19 वर्ष छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में चार छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ। हर्षिता वैष्णव, मनीषा सैन, कविता विश्नोई, शोभा जाखड़ अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मीरा ने तृतीय, भावना नाथ एवं रेणु जाखड़ ने अपने-अपने वजन वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष आयु वर्ग में छात्र, कुलदीप विश्नोई मयंक दय्या, जयदीप सिंह अपने-अपने वजन वर्ग में द्वितीय रहे, प्रकाश विश्नोई और पीराराम अपने-अपने वजन वर्ग में तृतीय स्थान पर रहे। विजेता छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभागीय नियमानुसार अपनी उपस्थित वांछित आयोजन स्थल पर देंगे।

65वीं जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र कबड्डी प्रतियोगिताका 26 से होगा शुभारम्भ 24 अक्टूम्बर 2021, 65 वीं जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र कबड्डी प्रतियोगिता काआयोजन आरडीमावि. सुखराम नगर,सूरसागर जोधपुर में 26 अक्टूबर से 27तक होने जा रहा है। 25 अक्टूबर कोसांय 5 बजे तक प्रविष्टियांप्राप्त की जायेगी। ई26.को प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews