विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन बाइक चोरी

जोधपुर, शहर में सक्रिय हो चुके वाहन चोरों ने गत 24 घंटों में कमिश्नरेट से छह बाइक चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। काफी दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं में वाहन चोर गिरोह पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।

माता का थान पुलिस ने बताया कि अक्षा मस्जिद मदेरणा कॉलोनी निवासी इमरान खां की बाइक उसके घर के बाहर से रात में चोरी हो गई। इसी तरह सदर बाजार बिलाड़ा निवासी कैलाशंचद्र कंसारा एवं सरस्वती नगर बासनी निवासी संतोष गिरी की बाइक कचहरी परिसर से चोरी हो गई। इधर महामंदिर पुलिस के अनुसार सूरजनगर चौपासनी निवासी विजय कुमार अरोड़ा की बाइक पावटा स्थित एक बैंक से चोरी हो गई। गायत्रीनगर आरटीओ के पीछे भदवासिया निवासी विजय पंवार की बाइक झालरा बेरा महामंदिर इलाके से चोरी हो गई। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि गांगाणा राबडिय़ा झंवर निवासी कमाल खां की बाइक एक हैण्डीक्राफ्ट की फर्म के पीछे से अज्ञात चोर ले गया।

घर में चोरों ने सेंध लगाकर टीवी और सामान चुराया

नागौर जिले के डेगाना तहसील के सांजू निवासी महावीर सिंह पुत्र उम्मेदसिंह ने कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी कि उसके भाई का एक मकान मोगड़ा स्थित प्रेस्टिज सिटी में है। जहां से अज्ञात चोरों ने टेलीविजन के साथ घरेलु सामान चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews