जोधपुर, सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मंडल के तत्वावधान में अखिल कबीर पंथ शिरोमणि गुरुद्वारा काशी सिद्धपीठ कबीर चौरा मठ मूल गादी की शाखा सदगुरु कबीर प्रकाश कुटीर प्रताप नगर, जोधपुर में गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर सतसंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ विजेता पंडित को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर गादी महंत रमेश दास द्वारा साहेब का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर दीपक, देव नवल, विजेंद्र पंडित, विकास पंडित, सिकंदर तेजी, नीरज, पंकज, विराज नवल, काव्यांश, मंजू देवी, रेखा, अंजलि, लक्षा, दीक्षा एवं मंडल के सदस्य व शिष्य सम्मिलित हुए।

कबीर आश्रम में प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने लिया आर्शिवाद 

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews