सूर्य सप्तमी पर एक साथ सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास
जोधपुर ज़िले में 7 लाख 89 हज़ार 943 लाख लोगों ने सामूहिक रूप से किया सूर्य नमस्कार
जोधपुर,सूर्य सप्तमी पर एक साथ सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास। 15 फ़रवरी/राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूर्य उपासना को समर्पित सूर्य सप्तमी के अवसर पर गुरुवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया,जिसके तहत प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।
इसे भी पढ़ें- पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के डिपो की आधारशिला आज रखेंगे प्रधानमंत्री
इसका ज़िला स्तरीय आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,लाल मैदान महामंदिर में हुआ। मुख्य शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा ने बताया कि इस दौरान 690 विद्यार्थियों ने 65 शिक्षकों के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में पार्षद भँवर कँवर, हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य चंद्र शेखर दवे,अंग्रेज़ी माध्यम प्रधानाचार्य कमलेश सहित समस्त प्रतिनिधि व अध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए- देर रात घर के बाहर खड़ी एसयूवी के कांच फोड़े
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जोधपुर जिले से इस आयोजन में 6 हजार 247 विद्यालयों के कुल 6 लाख 96 हजार 379 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें 3 लाख 70 हजार 570 छात्र व 3 लाख 25 हजार 809 छात्राएं हैं। इसके अतिरिक्त 35 हजार 612 कार्मिक,56 हजार 117 अभिभावकों तथा 1 हजार 735 अधिकारियों ने भी भाग लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews