राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को जोधपुर आएंगे

जोधपुर,राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार 9 फरवरी को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार 9 फरवरी को प्रातः 10.45 पर जोधपुर एयरपोर्ट आकर 11 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें-जैसलमेर स्टेशन का होगा विश्वस्तरीय पुनर्विकास

राज्यपाल गुरुवार को मध्याह्न 11.55 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर मध्याह्न 12 बजे जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां मध्याह्न 12 से 2 बजे तक राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 19 वां दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा। इसके उपरान्त दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विश्वविद्यालय में लंच एवं रिजर्व टाईम निर्धारित है। राज्यपाल अपराह्न 3 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 3.10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में निर्धारित है।

यह भी देखें-वकीलों का कोर्ट पसिर के बाहर प्रदर्शन

राज्यपाल कलराज मिश्र अगले दिन 10 शुक्रवार फरवरी को शाम 4.30 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी (एनआईएफटी) के दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां से सायं 6.20 पर रवाना होकर शाम 6.55 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा रात्रि 7 बजे राज्य विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़िए-जिला कलक्टर ने योगदानकर्ताओं को वितरित किए आभार पत्र

राज्यपाल की जोधपुर यात्रा को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह से संबंधित सभी व्यवस्थाओं और समन्वय आदि के लिए अपर जिला कलक्टर (शहर,प्रथम) डॉ.भास्कर बिश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews