विशाल दिव्यांग शिविर आयोजित

जोधपुर, भारत सेवा संस्थान तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा आयोजित विशाल दिव्यांग शिविर का रविवार को समापन हुआ।

तीन दिवसीय इस शिविर में जोधपुर शहर, मंडोर, लूनी, बावड़ी, भोपालगढ़, पीपाड़, बिलाड़ा, मथानिया, तिंवरी, फलौदी, ओसियां, लोहावट, बालेसर, शेरगढ़ और बाप के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, केलीपर्स सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।

giant-handicap-camp-organized.jpg

समापन समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन किया।

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य संरक्षक डीआर मेहता ने कहा कि भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति दिव्यांगजन की सेवा के लिए समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।

इस शिविर में करीब 2500 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए गए हैं। पहले भी ऐसे 6 शिविर लगाए गए हैं, जिनसे बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन को लाभ मिला है। शिविर में दिव्यांग रामदयाल प्रजापत, शंकर लाल, भंवरी देवी, कासम खान सहित अन्य विशेष योग्यजनों से संवाद किया गया।

विशेष योग्यजनों ने कहा कि शिविर से प्राप्त सहायता के कारण उनका जीवन अब आसान हो सकेगा। उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे इस शिविर से उन्हें जीवन जीने में आसानी के लिए संबल मिला है।

भारत सेवा संस्थान के ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाह ने कार्यक्रम का संचालन किया। भारत सेवा संस्थान के सचिव एवं पूर्व महाधिवक्ता जीएस बाफना ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई, उत्तर महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी महिपाल भारद्वाज,

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास, शिविर प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाह, समाज सेवी सुरेश गांधी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गायत्री राठौड़, विशेष योग्यजन आयुक्त गजानन्द शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *