एनसीपीएसएल की जनरल काउंसिल बैठक संपन्न

राजस्थान से देवनानी व मूलचंदानी ने लिया भाग

जोधपुर,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद (एनसीपीएसएल) की जनरल काउंसिल की मीटिंग शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वाइस चेयरमैन डॉ मोहन मंघनानी,सांसद शंकरलाल लालवानी,निदेशक प्रो.रवि प्रकाश टेकचंदानी,राजस्थान से परिषद सदस्य विधायक प्रो.वासुदेव देवनानी,परिषद सदस्य अशोक मूलचंदानी आदि ने सिंधी भाषा संस्कृति,सभ्यता के विकास के लिए सिंधी महापुरुषों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें- गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवक पर कातिलाना हमला,सिर फटा

इस मौके पर परिषद सदस्य मनीष लालवानी,भगतराम छाबड़ा,सीए तुलसीराम टेकवानी,डॉ.वंदना खुशलानी,डॉ.कन्हैयालाल खटवानी विश्वप्रकाश रुपन, ऊमा जतियानी, कविता असनानी आदि ने शिक्षा के क्षेत्र में सिंधी भाषा के महत्व को युवा पीढ़ी को जोड़ने,सिंधी भगत आदि के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर जोधपुर से प्रकाशिक सिंधी पंचांग (टिप्पणे) का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,सांसद शंकर लालवानी आदि अतिथियों ने किया। अशोक मूलचंदानी ने पंचांग के बारे में जानकारी दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews