निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर शुरू

  • उप महापौर नगर निगम दक्षिण किशन लड्डा ने किया शिविर का उद्घाटन
  • जिला महेश्वरी समाज व मानव सेवा समिति का संयुक्त आयोजन

जोधपुर, जिला महेश्वरी समाज व मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन किशन लड्डा उप महापौर नगर निगम दक्षिण व अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के मंत्री किशन गोपाल बंग ने किया। समाज के अध्यक्ष किशन लाल राठी, मानव सेवा समिति ट्रस्ट अध्यक्ष रामधन डागा व केम्प सयोजक कैलाश जाजू,पहलाद बजाज,राजेंद्र जाजू,पुखराज मनिहार, राजेश गहलोत, सुरेश सैन, सुनील गहलोत, राधेश्याम राखेचा,महेंद्र केला, नरेंद्र गहलोत, गिरधारी राठी, धीरेंद्र पंवार थे।

निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर शुरू

डॉ.अजीत जाखड़ व शंकर सिंह शेखावत ने करीब 347 रोगियों  की जांच की जिसमें करीब 49 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया। जिनका शुक्रवार को जिला अस्पताल पावटा में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर में दवाइयां चश्मे भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews