free-camps-will-be-organized-for-patients

रोगियों के लिए होगा निःशुल्क शिविरों का आयोजन

रोगियों के लिए होगा निःशुल्क शिविरों का आयोजन

  • आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पंचकर्म एक्सीलेन्स सेन्टर में होगा उपचार
  • घुटनों के दर्द,अनिद्रा, उच्च रक्तचाप एवं मानसिक व्याधियों से मिलेगी राहत

जोधपुर,सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कड़वड़ स्थित चिकित्सालय के पंचकर्म एक्सीलेन्स सेन्टर में आगामी दिनों में घुटने के दर्द की समस्या से निजात पाने के लिये आम जनता की सेवार्थ पंचकर्म के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ.ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार पंचकर्म एक्सीलेन्स सेन्टर में जन साधारण के लिये घुटने के दर्द से संबंधित व्याधियों के उपचार के लिये जानुवस्ति एवं जानुधारा थेरेपी के शिविरों का निःशुल्क आयोजन आगामी दिनों में किया जायेगा, साथ ही विभिन्न मानसिक व्याधियों, अनिद्रा,उच्च रक्तचाप इत्यादि व्याधियों के उपचार के लिये शिर के अभ्यंग एवं शिरोधारा के निःशुल्क केम्प आयोजित किये जायेंगे।

चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इन शिविरों की तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। विश्वविद्यालय के पंचकर्म एक्सीलेन्स सेन्टर में राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों से भी आने वाले रोगी यहां की विशिष्ट चिकित्सा सुविधाओं से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts