कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह शनिवार को
जोधपुर,कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के डॉ पी.जोशी सभागार में शनिवार, 11 मार्च को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसे भी पढ़िए-सेंट्रल जेल में मिला अफीम,तीन मोबाइल,धारदार पत्ती,चार्जर,हीटर स्प्रिंग
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.बीआर चौधरी ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा कुल 154 डिग्रीयां प्रदान की जाएंगी,जिनमें 130 स्नातक,23 स्नातकोत्तर एवं 1 विद्या वाचस्पति की उपाधि शामिल है। प्रो. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को स्वर्ण पदक भी प्रदान करेंगे।
यह भी देखें- जोधपुर में 25 से 27 मार्च को राजस्थान साहित्य उत्सव
नवीन संविधान उद्यान का शिलान्यास
प्रो.चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण मे नवीन संविधान उद्यान का शिलान्यास भी किया जायेगा।
ब्ल्यू लाइन को टच कीजिए और एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews