शराब बेचती दो महिला सहित चार गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज)।शराब बेचती दो महिला सहित चार गिरफ्तार। अवैध रूप से शराब बेच रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर देशी और हथकड़ी शराब जब्त की। विवेक विहार थाने के एएसआई सुखदास ने हैलीपेड चौराहे के पास अवैेध रूप से शराब बेच रहे अर्जुन गिरी पुत्र जयप्रकाश गोस्वामी को गिरफ्तार कर 60 पव्वे देशी शराब के जब्त किये।
खबर पढ़ने के लिए इस लाइन पर टच कीजिए – सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसी कार,एक की मौत एक घायल
डांगियावास थाने के हैडकांस्टेबल महेश कुमार ने राजपूतों का बास अकथली निवासी बाबूसिंह पुत्र दलपतसिंह राजपूत को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
महामंदिर थाने के एसआई गोविन्दसिंह ने सांसी बस्ती भदवासिया क्षेत्र में अवैध हथकड़ी शराब बेच रही तुलसी पत्नी रूपाराम सांसी को गिरफ्तार कर बेचने को रखी 1.8 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की।
सूरसागर थाने के एएसआई पाबूदानसिंह ने अम्बेडकर नगर काली बेरी निवासी बंसती पत्नी जगदीश नट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथकड़ी शराब जब्त की।
खाईवाल गिरफ्तार
माता का थान थाने के एएसआई राणाराम ने रेलवे केंट रोड जय भवानी ढाबा के पास गुब्बाखाई कर रहे विरेन्द्र पुत्र राजेश वैष्णव को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 850 रुपये की राशि और नागौरी गेट थाने के हैडकांस्टेबल प्रेमाराम ने किला रोड कलाल समाज के मैदान के पास गुब्बाखाई कर रहे अशोक पुत्र बिरजुलाल जटिया को गिरफ्तार कर दाव पर लगी राशि और पर्चिया जब्त की।