मंत्रियों को किया विभागों का बंटवारा

मंत्रियों को किया विभागों का बंटवारा

सीएम के पास वही पुराने 10 विभाग यथावत

जयपुर,राज्य में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद सोमवार को मन्त्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। शिक्षा विभाग अब बीड़ी कल्ला को दिया गया जो पहले डोटासरा के पास था। स्वास्थ्य विभाग प्रसादी लाल मीणा को दिया गया है जो पहले रघु शर्मा के पास था। शांति धारीवाल के पास पहले के सभी विभाग यूडीएच,संसदीय कार्य,लीगल आदि हैं। मुख्य मंत्री ने पूर्व के 10 विभाग अपने पास रखे हैं,सिर्फ एक विभाग आबकारी को कम किया है। अब वित्त,टेक्सेशन,गृह,न्याय,कार्मिक,आईटी,सामान्य प्रशासन,केबिनेट सचिवालय,एनआरआई,राजस्थान स्टेट इंवेस्टिगेशन और सूचना व जनसंपर्क विभाग गहलोत ने अपने पास रखा है।

पुराने 5 केबिनेट व राज्य मंत्री से केबिनेट में आई ममता भूपेश व 2 अन्य राज्य मंत्रियों के विभाग यथावत रखे गए हैं। शांति धारीवाल के पास यूडीएच,संसदीय कार्य, लालचंद कटारिया के पास कृषि,प्रमोद जैन भाया के पास खान,गौ पालन,उदय लाल आंजना के पास सहकारिता, साले मोहममद के पास अल्पसंख्यक कल्याण विभाग यथावत है। राज्य मंत्री से केबिनेट मंत्री बनी ममता भूपेश के पास महिला बाल विकास बरकरार है। राज्य मंत्री अशोक चांदना के पास खेल,युवा मामले विभाग पूर्ववत हैं। सुभाष गर्ग के पास तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद पूर्ववत के साथ 2 विभाग और दिए गए हैं।

तीन पुराने केबिनेट व राज्य मंत्री से प्रमोट हुए 2 केबिनेट सहित 5 केबिनेट मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास को परिवहन की जगह खाद्य,परसादीलाल मीणा को उद्योग की जगह स्वास्थ्य,टीका राम जुली को श्रम की जगह सामाजिक न्याय और अधिकारिता,भजनलाल जाटव को होगार्ड की जगह पीडब्ल्यूडी,भंवर सिंह भाटी को ऊर्जा, जल संसाधन,इंदिरा नहर परियोजना,सुखराम विश्नोई को वन की जगह श्रम और राजस्व विभाग,पायलट खेमे से बगावत कर बर्खास्त हुए विश्वेन्द्र सिंह को वही पुराने विभाग पर्यटन,सिविल एविएशन विभाग दिए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts