former-deputy-commissioner-of-police-dr-duhan-reached-city-police-stations-inspected

पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ दुहन पहुंची सिटी पुलिस थानों में,किया निरीक्षण

जोधपुर, पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने आज भीतरी शहर के सदर कोतवाली और सदर बाजार थानों का निरीक्षण किया। थाना अधिकारियों से क्राइम संबंधी जानकारी जुटाने के साथ ही थानों के मालखानों को देखा। इसके साथ ही क्राइम रिकॉर्ड फाइल,पेंडिंग मामलों के निस्तारण आदि की जानकारी भी ली। स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस उपायुक्त डॉ.दुहन ने थानों की मैस मेें बने भोजन को भी ग्रहण किया। भोजन के साथ उन्होने सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी एवं सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्वण से क्राइम संबंधी जानकारी जुटाई। इस अवसर पर वृत केंद्रीय एसीपी (आईपीएस)रंजीता शर्मा भी मौजूद थीं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews