Doordrishti News Logo

पांच दैनिक व दो साप्ताहिक ट्रेनें जोधपुर की जगह भगत की कोठी से चलेगी

  • जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर डेमो ट्रेन का भी भगत की कोठी तक विस्तार
  • तीन साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन भगत की कोठी की बजाय जोधपुर से होगा संचालन

जोधपुर,पांच दैनिक व दो साप्ताहिक ट्रेनें जोधपुर की जगह भगत की कोठी से चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रगति पर होने एवं यात्री सुविधा के मद्देनजर जोधपुर और भगत की कोठी से चलने वाली बीस ट्रेनों के संचालन स्टेशनों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत पांच दैनिक और दो साप्ताहिक ट्रेनों का जोधपुर की जगह भगत की कोठी से अस्थाई संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – कलक्टर ने किया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व नालों का निरीक्षण

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास व अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है जिसके मद्देनजर यात्री सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत भगत की कोठी से जोधपुर होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का भगत की कोठी की जगह जोधपुर से अस्थाई संचालन किया जाएगा।

जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर डेमो ट्रेन का आवागमन में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में अस्थाई परिवर्तन 20 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल स्टेशन परिवर्तन के दौरान इन ट्रेनों के ठहराव,डिब्बों की संरचना,आगे के स्टेशनों से संचालन समय और साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन दिवसों में कोई बदलाव नही होगा।

इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में होगा परिवर्तन
-ट्रेन 04841 जोधपुर-भीलड़ी डेमो 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से भीलड़ी के लिए संचालित होगी।

-गाडी संख्या 04842 भीलड़ी- जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से भीलड़ी से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

– ट्रेन 14895 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बाड़मेर के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 20 अक्टूबर से बाड़मेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से पालनपुर के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 14894 पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 20 अक्टूबर से पालनपुर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 04826 जोधपुर-जैसलमेर 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से जैसलमेर के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 04825 जैसलमेर-जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से जैसलमेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 04839 जोधपुर-बाड़मेर डेमो 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बाड़मेर के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 04840 बाड़मेर-जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से बाड़मेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 20481 भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफ़र सप्ताहिक 23 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 20482 तिरूच्चिराप्पल्लि -भगत की कोठी हमसफ़र साप्ताहिक 19 अक्टूबर से तिरूच्चिराप्पल्लि से चलेगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 15623 भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से कामाख्या के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 15624 कामाख्या-भगत की कोठी 18 अक्टूबर से कामाख्या से संचालित होगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 22673 भगत की कोठी- मन्नारगुडी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से मन्नारगुडी के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से मन्नारगुडी से संचालित होगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 19055 वलसाड-जोधपुर 22 अक्टूबर से वलसाड से संचालित होगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

यह भी पढ़ें – श्रीमाली ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 13 को

-ट्रेन 19056 जोधपुर-वलसाड 23 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से वलसाड के लिए संचालित होगी।

-ट्रेन 16534 बेंगलुरु सिटी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से बैगलूरू से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।

-ट्रेन 16533 जोधपुर-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बेंगलुरु सिटी के लिए संचालित होगी।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025