जोधपुर, शहर के बासनी तनावड़ा फांटा के नजदीक रविवार की दोपहर में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर दमकल की दो गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू कर लिया गया। किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

दमकल सूत्रों के मुताबिक रविवार की दोपहर में बासनी तनावड़ा फांटा के पास में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। तब एक गाड़ी को बासनी फायर स्टेशन से भिजवाया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए एक और गाड़ी को वहां भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। संदेह है कि बायलर से निकली चिंगारी से लकड़ी के बुरादे में यह आग लगी थी। सूचना पर बासनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।