लूट के इरादे से बोलेरो को रुकवाने का प्रयास,नहीं रोकने पर फायरिंग

  • झंवर थाने के हिस्ट्रीशीटर ने सोमवार की रात की फायरिंग
  • केस दर्ज

जोधपुर,लूट के इरादे से बोलेरो को रुकवाने का प्रयास,नहीं रोकने पर फायरिंग। शहर के निकट झंवर स्थित परिहारों की ढाणी के पास सोमवार की देर रात एक बोलेरो कैम्पर को रोकने के प्रयास में स्विफ्ट कार में सवार हिस्ट्रीशीटर ने दो से तीन राउण्ड फायर कर दिए। गनीमत यह रही कि बोलेरो कैम्पर सवार चालक को गोली नहीं लगी। गोलियां वाहन पर लगी। घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर फरार हो गया। झंवर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या प्रयास करने सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें – एटीएम में कार्ड फंसा,शिकायत कॉल करते ही खाते से 16 हजार 600 पार

थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया है कि धवा निवासी मनीष पुत्र बाबू लाल विश्नोई ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार देर रात वे अपनी बोलेरो कैम्पर में सवार होकर परिहारों की ढाणी से जा रहे था। तब एक स्विफ्ट कार में सवार झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा और उसके एक साथी ने लूट के इरादे से बोलेरो कैम्पर को रोकने का प्रयास किया लेकिन पीडि़त मनीष ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका। जिसके बाद स्विफ्ट कार में सवार हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा ने पिस्टल से कैम्पर पर दो से तीन राउण्ड फायर किए। गनीमत यह रही कि गोलियां कैम्पर में लगी और उसमें सवार मनीष बाल -बाल बच गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर झंवर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई मगर सुभाष गोदारा का पता नहीं चल पाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews