जोधपुर, शहर के मंडोर मंडी में सब्जी व्यापारी और उसके पुत्र का अपहरण किए जाने के साथ मारपीट कर आंगणवा में छोड़ दिया गया। उनकी गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए गए। पीडि़त सब्जी मंडी व्यापारी के पुत्र ने इस बारे में मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया है। संदेह है कि इसमें उपज मंडी के डायरेक्टर का हाथ हो सकता है। रूपयों का लेन देन का विवाद भी होना बताया जाता है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। बाबा रामदेव नगर माता का थान 80 फुट रोड निवासी दीवान माली पुत्र लादूराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान सब्जी की मंडी में है जो पार्टनरशिप में चलती है। उसका पार्टनर मंगलवार को बाहर था। तब स्कार्पियो व बोलेरो में आठ दस लोग सवार होकर आए और उसके पिता लादूराम व उसे अपहरण कर अपने साथ लेकर गए। रास्ते में मारपीट किए जाने के साथ ही आंगणवा की तरफ लेकर गए,जहां पर भी मारपीट की गई। रिपोर्ट में अनिल पुत्र किशन व अन्य को नामजद किया गया है। लाठियों व सरियों से लैस होकर आए इन लोगों ने आंगणवा में भी मारपीट की और वहां छोड़ कर भाग गए। रिपोर्ट में बताया कि डंडों से उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि इनके बीच आपसी लेन देन का विवाद है। मंडोर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की तरफ से जांच की जा रही है।