farmers-will-get-farmer-gift-on-sale-of-agricultural-produce

कृषि उपज के विक्रय पर कृषकों को मिलेगा कृषक उपहार

जोधपुर,राज्य में कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के हितार्थ ‘‘कृषक उपहार योजना’’ लागू की गई है, जिसके तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किए गए हैं। ई-उपहार कूपनों की लॉटरी मण्डी समिति स्तर पर गठित कमेठी के समक्ष 26 जुलाई 2022 को दोपहर 12ः30 बजे कलक्टर सभागार में निकाली जायेगी।

कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी,जोधपुर के सचिव दुर्गाराम जाखड़ ने बताया कि जोधपुर जिले की कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर द्वारा 4664, जोधपुर (अनाज) मण्डी द्वारा 168998, बिलाड़ा मण्डी द्वारा 26661,पीपाड़ मण्डी द्वारा 1325 व फलोदी मण्डी द्वारा 12900 कूपन से लॉटरी निकाली जायेगी। प्रत्येक मण्डी से गेट पास की विक्रय पर्चियों पर तीन-तीन किसानों और ई-पेेमेन्ट की विक्रय पर्चियों पर तीन-तीन किसानों को उपहार दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार कृषकों की ओर से बेची गई फसल अवधि 1 जनवरी से 30 जून 2022 के मध्य बेची गई फसल के विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भुगतान पर जारी कूपन के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किए जाएगे। विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क उपहार कूपन मण्डी समिति की ओर से जारी किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये देय होगा। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 20 हजार रूपये देय होगा। इसी क्रम में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2.50 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1.0 लाख रूपये होगा।

उन्होने बताया कि मण्डी स्तर पर कृषक उपहार योजना की ड्रॉ लॉटरी निकालने के लिए तीन सदस्यीय समिति जिसके अध्यक्ष संबंधित मण्डी समिति के प्रशासक/अध्यक्ष, सदस्य सचिव, संबंधित मण्डी समिति के मण्डी सचिव एवं संयुक्त या उप निदेशक खण्ड स्तर पर सदस्य होंगे, जिसका गठन राज्य सरकार की ओर से किया है। उन्होने सभी किसानों से 26 जुलाई को कलक्ट्रेट सभागार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

समस्त किसानो से आग्रह है कि वे अपनी कृषि उपज मण्डी समिति में बेचान के लिए लाकर ई-नाम पोर्टल पर अपनी उपज की अधिकतम कीमत पाएं तथा राजस्थान सरकार की किसानों के हित में ’’कृषक उपहार योजना 2020-21’’ का लाभ उठाएं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews