all-caste-blood-donation-camp-organized

सर्व जातीय रक्तदान शिविर आयोजित

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा उम्मेद उद्यान स्थित शिव मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अर्चना बिरला, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि इस शिविर में 42 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्त दान किया। रक्तदान संयोजक कैलाश राठी ने बताया कि शिविर में प्रणति व मुस्लिम समुदाय के सोहेल खान, मोहम्मद अनीस, अब्दुल खालिद व अब्दुल कलाम ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी भाईचारा के तहत मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागृत करते हुए रक्तदान करते रहेंगे।

all-caste-blood-donation-camp-organized

इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार भेट किया गया। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शाम 6:00 बजे से रोटरी क्लब के साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप आयोजनमें अर्चना बिड़ला, सुरेश चंद्र भूतड़ा, कैलाश राठी,संतोष मेहता, श्याम केला, डॉक्टर भंडारी, सीमा व उनकी टीम तथा शिव मंदिर के स्वरूप सिंह भाटी का विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews