तीन किलो चांदी और तीन तोला सोना चोरी

ज्वैलरी शॉप में पीछे से पत्थर निकाल कर नकबजनी

जोधपुर,तीन किलो चांदी और तीन तोला सोना चोरी। शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने की एक ज्वैलरी शॉप मेें 19-20 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से तीन किलो से ज्यादा चांदी और 3.5 तोला सोने की आभूषण चोरी कर ले गए। दुकानदार की तरफ से कुड़ी थाने मेें प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

इसे भी पढ़ें – भाई के सामने ट्रक ने ली स्कूटी सवार बहन की जान

कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 3 ई68 कुड़ी निवासी राहुल सोनी पुत्र कैलाशचंद सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी शॉप राधा कृष्ण ज्वैलर्स नाम से सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने है। वह 19 दिसम्बर की शाम को अपनी दुकान मंगल कर घर चला गया। 20 की सुबह दुकान पर आया तो पता लगा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था।

दुकान के पीछे से चोरों ने पत्थर निकाल कर प्रवेश किया और वहां से 3 किलो 300 ग्राम चांदी केआइटम और 3.5 तोला सोने की छोटे मोटे आइटम चोरी कर गए। चांदी के आइटम मेें पायलें, बिछियां, मादलिया,भगवान की मूर्ति आदि है, सोने में कानों की लोंग जोड़ी,पुरानी अंगूठी है। चोरी रात 2 बजे के आसपास हुई है। कुड़ी पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश की जा रही है।