farmer-who-went-to-check-the-fountain-died-due-to-electrocution

फव्वारे चेक करने गए कृषक की करंट लगने से मौत

जोधपुर, शहर के निकट खारडा मेवासा डूडियों की ढाणी में रात को फव्वारे चेक करने के समय एक कृषक को डिपी से आए करंट से मौत हो गई। घटना का पता लगने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टर ने मृत बता दिया। करवड़ पुलिस ने घटना में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।

करवड़ थाने के एएसआई हिरेंद्र कुमार ने बताया कि खारडा मेवासा डूडियों की ढाणी के रहने वाले 80 साल के झूमरराम पुत्र गुलाराम जाट आधी रात को खेत पर फव्वारे चेक करने गए थे। वहां एक डिपी के पास में करंट लगने से उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र कानाराम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews