the-accused-of-killing-the-laborer-did-not-get-any-clue-even-from-the-cctv-footage

सीसीटीवी फुटेज से भी श्रमिक की हत्या के आरोपी का नहीं लगा सुराग हाथ

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र श्रमिक कॉलोनी और एक कंपनी के बीच रोड पर युवक की चाकू  से गोद कर हत्या करने वाले स्कूटी सवार युवक का आज चौथे दिन भी पता नहीं चला है। पुलिस वारदात स्थल से लेकर कई मार्गोंं से निकल रहे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। मगर अब तक स्कूटी का भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अनुसंधान जारी होना बताया है।

16 अक्टूबर की रात को जयपुर से जोधपुर आए श्रमिक टोंक निवासी लोकेश की अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से एक फ्रेश चाकू भी बरामद किया था। इस युवक की एम्स अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई थी। बाद में उसके पिता की तरफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews