मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

  • बाइक चोर भी पकड़ा गया
  • आबकारी के तीन प्रकरण दर्ज

जोधपुर, शहर के देवनगर थाना इलाके के मसूरिया नट बस्ती में शुक्रवार को अवैध शराब बेचने व हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि नट बस्ती मसुरिया में लगभग 500 लीटर वाश नष्ट की गई। अवैध शराब बेचने वालों के विरूध आबकारी अधिनियम में 3 प्रकरण दर्ज करते हुए तीन जनो को गिरफ्तार किया गया। नट बस्ती में सुबह सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जहां पर अवैध शराब निमार्ण के लिए एकत्रित की गई लगभग 500 लीटर वाश अलग- अलग 2 स्थानों पर नष्ट की गई।

अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किए। मामले में परमेश्वरी पत्नी गजेसिंह नट, लक्ष्मी पत्नी रावण नट व बर्फी पत्नी मनोज नट को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी देवनगर जयकिशन सोनी, प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के लिखमाराम  व थाना राजीव गांधी नगर के मूलसिंह भाटी आदि शामिल थे। दूसरी ओर वाहन चोर बाड़मेर सिणधरी निवासी बाबूलाल पुत्र पोकरराम जाट को गिरफ्तार करते हुए बाइक जब्त की। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिनों की रिमांड पर लिया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts