मारवाड़ में नहीं दिख रहा सर्दी का असर

तीन दिन बाद बढ़ सकती है सर्दी
जोधपुर, प्रदेश में दिसम्बर-जनवरी का महिना सर्दी के लिए अहम माना जाता है। मगर इस बार लगता है कि सर्दी की दस्तक के साथ वह खुद ठंडी पड़ गई है। दोपहर में तापमान बढ़ोत्तरी से सर्दी का अहसास करीबन खत्म होने जैसा प्रतीत हो रहा है। दिन में तापमान बढऩे से आमजन भी निश्चिंत होकर घूम फिर रहे है। सोमवार को भी मारवाड़ में सर्दी का अहसास नही हुआ। अलबत्ता सुबह व शाम इसे महसूस किया जा सकता है। सूरज ढलने के बाद सर्दी का असर कुछ नजर आता है। शहर में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक बना रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। आगामी दस दिसम्बर के बाद फिर से सर्दी का जोर बढऩे की उम्मीद है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहा है। इससे मारवाड़ में फिर से सर्दी का दौर बढ़ सकता है। उत्तर पश्चिमी इलाकों में बनने वाला विक्षोभ सर्दी के असर को बढ़ा सकता है। सोमवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में हल्के बादल छाने के साथ धूप भी खिली रही। सर्दी के बढऩे से कोरोना संक्रमण बढऩे के आसार भी नजर आने लग सकते हैं। जोधपुर शहर में पिछले एक सप्ताह से तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की वजह से दिन में गर्मी का अहसास दिखाई दे रहा है। शहर का तापमान एक दिन भी 30 डिग्री से नीचे नहीं उतरा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन दिन तक तापमान में गिरावट की संभावना कम है, लेकिन इसके बाद शहर का तापमान उतरने लगेगा।

Similar Posts