जन्मदिवस पर अनुकरणीय पहल

लगाया रक्तदान शिविर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जन्मदिवस पर अनुकरणीय पहल।समाजसेवी, शिक्षाविद एवं नव नियुक्त सार्वभौमिक मानवाधिकार कांउसिल जोधपुर के जिलाध्यक्ष मोतीसिंह ने अपने जन्म दिऩ पर रक्तदान शिविर लगाकर अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने जन्मदिन पर अम्बिका बल्ड सेन्टर मधुबन में यह रक्तदान शिविर को आयोजित किया। जिसमें 21 यूनिट रक्तदान हुआ।

इसे भी पढ़ें – मनीषा पंवार एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त

युवराज सिंह एवं करणसिंह कच्छवाहा ने बताया कि समाजसेवी मोतीसिंह हर साल अपना जन्मदिन किसी महंगे होटल या रेस्टोरेन्ट में फिजुल खर्चा न कर समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने के लिए गौ सेवा,वृद्धों की सेवा,रक्तदान शिविर लगाकर मनाते रहे हैं। अपने जन्मदिन पर अम्बिका बल्डसेन्टर, मधुबन में सुबह 10 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में स्त्री-पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मोतीसिंह ने सभी आगन्तुक एवं रक्तदाताओं का अर्पणा पहनाकर स्वागत किया।

डॉ.आसेरी एवं ब्लड सेन्टर हेड सूर्याराम एवं टीम की देखरेख में रक्तदान करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में मोतीसिंह ने सभी रक्तदाताओं और आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में पूर्व शहर विधायिका मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता रामनिवास विश्नोई, डॉ. दीपक श्रीवास्तव,उगमसिंह सोढ़ा, ललिता सोढ़ा,ललित यादव, पृथ्वी सिंह कच्छवाहा,हितेन्द्र सिंह,शुभम भाटी,संजय तनावड़ा,सन्तु सिंह, महेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र सिंह चम्पावत, दशरथ सिंह शेखावत, भंवरलाल प्रजापत,अनिल मेहता,रेवंत सिंह,युवराज सिंह कच्छवाहा,करण सिंह कच्छवाहा,जितेन्द्र सिंह कच्छवाहा, कीर्ति कंवर,रेणु भाटी हिना शर्मा, संतोष सिंह, मांगी लाल चौधरी,तरूण कुमार,हितेश बोराणा,देव शर्मा, श्यामलाल चौहान,लक्ष्मण सैन, जसवन्त सैन भांडू, मनोज सिंह, श्याम कंवर कच्छवाहा, नवीन, झूमर लाल,रूप सिंह,गोपाल कुमार व्यास,राजेश कुमार, रणमलोत, रतन सागर, महिपाल सिंह थोब,हिम्मत सिंह,मालम सिंह, राम प्रकाश एवं सार्वभौमिक मानवाधिकार कांउसिल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता आदि मौजूद थे।

हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इसका फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588