उद्यमियों ने राज्य बजट को सराहा
जोधपुर,उद्यमियों ने राज्य बजट को सराहा। जेआइए सभागार में बुधवार को उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत राज्य के बजट का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी उद्यमियों ने राज्य सरकार के बजट को सभी के लिए कल्याणकारी बजट बताते हुए इसका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश किया बजट
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके लिए विभिन्न प्रकार की हितकारी योजनाओं की घोषणा की गई है। बजट में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा आमजन के जीवन स्तर के उत्थान व जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सार्थक कदम उठाते हुए दस संकल्प निर्धारित किये गये हैं। जिसमें प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना,बुनियादी सुविधाओं-पानी, बिजली व सड़कों का विकास, सुनियोजित विकास के साथ शहरी, ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास, सम्मान सहित किसान परिवारों का आर्थिक सशक्तीकरण,बड़े उद्योगों के साथ- साथ एमएसएमई को प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास, ‘विरासत भी और विकास भी’ की सोच के साथ धरोहर संरक्षण,सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण,मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य,गरीब एवं वंचित परिवारों के लिए गरिमामयी जीवन व सामाजिक सुरक्षा एवं परफॉर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के साथ सुशासन इत्यादि प्रमुख है। यदि इन संकल्पों की प्राप्ति होती है तो इससे निश्चित ही प्रदेश की जनता को काफी लाभ होगा और राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर होगा।रोजगार व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई पॉलिसी-2024 लाने की घोषणा की गई है जिसका सम्पूर्ण उद्योग जगत स्वागत करता है।
एसोसिएशन के सचिव सीएस मंत्री ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में युवाओं को एंप्लोयबल बनाने के लिए अंतरिम बजट में घोषित 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा को बढ़ाकर 1 लाख करने की घोषणा की है। आने वाले 5 वर्षो में 4 लाख रोजगार देने की घोषणा भी की गई है। इससे निश्चित ही पिछली सरकार के समय पेपरलीक और समय पर परीक्षाएं नहीं होने से युवाओं को अपने भविष्य को लेकर व्याप्त गहरा असंतोष दूर होगा।
जेआईए के सहसचिव अनुराग लोहिया ने कहा कि बजट में प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने एवं रोजगार प्रदाता भी बनने हेतु प्रोत्साहन देने के लिए अटल उद्यमिता कार्यक्रम चलाये जाने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के युवा अपने स्वयः का उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित होंगे। बजट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं सस्टेनेबिलिटी आधारित औद्योगिक नीति-2024 लाने की घोषणा की गई है। इस नीति के माध्यम से थीम आधारित औद्योगिक पार्को की स्थापना व परेशानी मुक्त माल परिवहन उपलब्ध कराने के साथ रिसर्च एवं डेवलपमेंट तथा हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें – खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर की घोषणा का स्वागत
जेआईए के पूर्व अध्यक्ष आशाराम धूत ने कहा कि यह बजट पूर्णतः युवा और महिला वर्ग को समर्पित किया गया है। इस बजट में उद्योगों के लिए पचपदरा रिफाइनरी-बालोतरा से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट आधारित उद्योगों हेतु बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन विकसित करने की घोषणा की गयी है।प्रदेश में लॉजिस्टिक इको -सिस्टम को विकसित करने तथा आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली को लचीला बनाने के लिए राजस्थान वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक्स नीति लाने की घोषणा भी की गई है। जिसका उद्योग जगत स्वागत करता है। लेकिन राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के लिए इस बजट में कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है इस बजट से जोधपुर के उद्यमियों को निराशा ही हाथ लगी है। क्योकि जोधपुर में लम्बे समय से नये औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था लेकिन इस बजट में जोधपुर के लिए किसी भी नये औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त जोधपुर में पूर्व में घोषित कांकाणी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को भी प्राथमिक स्तर पर विकसित करने हेतु भी किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।
कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव,कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल ने स्वागत किया और बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखने और उनके लिए विभिन्न प्रकार की हितकारी योजनाओं की घोषणा करने के लिए का आभार व्यक्त किया।