तीन लाख में सौदा, एक और फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया
- शनिवार को पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी पुलिस अभिरक्षा में
- एक बिचौलिया बाड़मेर में राउण्ड अप
जोधपुर, शहर में रविवार को संपन्न हुई रीट परीक्षा में एक और फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। अब तक दो दिन में चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए है। शनिवार को पकड़े फर्जी परीक्षार्थियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस एक एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। शास्त्रीनगर में पकड़े एक टीचर को परीक्षा में बैठाने वाले बिचौलिये को पुलिस ने बाड़मेर में राउण्डअप किया है। जिसे सोमवार को पुलिस लेकर आएगी। आज मंडोर में फर्जी परीक्षार्थी का प्रकरण दर्ज हुआ है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि मंडोर थाना क्षेत्र में मगरा पूंजला स्थित एक निजी स्कूल में फर्जी परीक्षार्थी जालोर जिले के सांचोर स्थित पुर निवासी महिपाल विश्रोइ्र को पकड़ा गया। वह खुद बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह जयराम विश्रोई नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा में बैठा था। मंडोर थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार फर्जी परीक्षार्थी पहली पारी में पकड़ा गया, मगर पुलिस को इसकी सूचना देर शाम को दी गई। मूल अभ्यर्थी से उसे तीन लाख रूपए मिलने वाले थे। परीक्षा पास कराने के लिए यह सौदा किया गया था। उसके खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस बनाया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इधर शास्त्रीनगर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के रूप में बैठे शिक्षक धोरीमन्ना निवासी जुंझाराम विश्रोई, भोजासर के महेश कुमार और जैतारण के गरणियां निवासी दिनेश गुर्जर को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन फर्जी परीक्षार्थियों को एक एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। इधर शास्त्रीनगर पुलिस ने शिक्षक को परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठाने वाले बिचौलिये को बाड़मेर में राउण्डअप किया गया है। मूल अभ्यर्थी प्रेमप्रकाश पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews