गूंज-2021 के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगियों में छात्राओं में उत्साह

गूंज-2021 के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगियों में छात्राओं में उत्साह

जोधपुर, पुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महाविद्यालय में चल रहे गूंज-2021 के तहत शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन क्रिकेट मैच खेले गए। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. मीता मुल्तानी ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज क्रिकेट के क्षेत्र में भी हमारे देश की बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं। मिताली राज,स्मृति मंधाना इसके जीवन्त उदाहरण हैं। महाविद्यालय में भी इस सत्र 2021-22 से प्रथम बार क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ किया गया है, जिससे छात्राओं में क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़े।

गूंज-2021 के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगियों में छात्राओं में उत्साह

संयोजक डाॅ. राजा पुरोहित, डाॅ.राजेश यादव एवं मनोज व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राएं मनीषा,सुमन,शिवानी, मनीषा राव एवं खुशी तिवारी और उपविजेता बीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं रेखा मंजरी,जैसल,दीक्षा,स्नेहा एवं तन्वी रहीं। प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार रेखा पटेल को मिला। विजेता टीम के कोच डाॅ. माधव देव बोहरा एवं उपविजेता टीम के कोच विशाल व्यास थे। जितेन्द्र ओझा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

गूंज-2021 के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगियों में छात्राओं में उत्साह

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts