राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन

जोधपुर, यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह महावीर पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित सभी लोगों ने यातायात नियमों की पालना करने और करवाने की शपथ ली। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह में भागीदारी निभाने वाले

End of National Road Safety Monthअधिकारियों- कर्मचारियों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) नाथूसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह के तहत प्रतिदिन शहर में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यातायात पुलिस के अधिकारियों व अन्य जवानों ने शहर में कई स्थानों पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश की।

End of National Road Safety Monthइसके लिए यातायात नियमों की होर्डिंग्स प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही यातायात नियमों का एनाउंसमेन्ट, यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरण कर वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए। यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क़ उपयोगकर्ताओं को फूल देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस सड़क़ सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूता उत्पन्न करना था। स्वयं सेवी संस्थानों, एनजीओ, रोटरी क्लब, लाल बून्द सेवा संस्थान आदि ने मिलकर सड़क़ सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक किया। इस राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह का समापन आज हो गया। समापन समारोह में डीसीपी (यातायात व मुख्यालय) राजेश कुमार मीणा सहित अन्य अतिथियों ने अधिकारियों- कर्मचारियों सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Similar Posts