आठ दिवसीय निःशुल्क महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

आठ दिवसीय निःशुल्क महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

आठ दिवसीय निःशुल्क महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय और लक्ष्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आठ दिवसीय निःशुल्क महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। समापन समाहरोह मंगलवार को सेक्टर 4एफ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।

लक्ष्य फाउंडेशन के चेयरमैन पूरण सिंह बड़गुजर ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने, अधिकारों व कानूनों के बारे में सजग व महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से लगाए गए शिविर के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला विश्नोई,अरुणा ग्रुप की दिव्या साँखला, संरक्षक शकुंतला देवी और वार्ड पार्षद दौलत सिंह सांखला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

आठ दिवसीय निःशुल्क महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शिविर समापन पर विशेष अतिथि मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019 सिद्धि जौहरी और अक्षिता कच्छावाह ने अपने उद्बोधन से बच्चों का हौसला बढाया। पुलिस विभाग से प्रशिक्षक शारदा पुनिया,सुशील जय पाल,किरण चौधरी और धर्मा राम के द्वारा आठ दिवसीय शिविर में सिखाए गए आत्मरक्षा के स्टंट करीब 85 बच्चों और महिलाओं ने अतिथियों के सामने प्रदर्शित कर अतिथियों का मन मोह लिया। सभी को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष भावना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश सिंह देवड़ा,महेंद्र सिंह ईन्दा, उषा, ममता निर्बाण, श्रवण कुमार, विमल कुमार, अनिता, नीतू चौहान, सुमन राठौड़, सूर्यवीर सिंह, भूमिपूरण सिंह के साथ प्रियांशी का विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts