connection-of-illegal-drinking-water-stopped-the-water-of-9-villages-case-registered

अवैध पेयजल का कनेक्शन कर 9 गांवों का पानी रोका,केस दर्ज

जोधपुर,शहर के निकट बासनी बाघेला और आस पास के नौ गांवों में पेयजल संकट पैदा हो गया। बाद में जांच में पता लगा कि एक कंपनी मालिक ने अवैध रूप से पेयजल का कनेक्शन किया है। इस पर अब विवेक विहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमेें अब जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- चलती कार में लगी आग,चालक घबरा कर कूदा

विवेव विहार पुलिस के अनुसार लूणी के खेजड़ली खंड में लगे जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मान सिंह पुत्र केदार सिंह ने मामला दर्ज करवाया। इसमें पुलिस को बताया कि बासनी बाघेला में राजकीय विद्यालय के पास बन रही नारायण नगर आवासीय योजना के मालिक नारायण इंफ्रा सिटी प्राईवेट लिमिटेड के मालिक नारायण सिंह ने अवैध रूप से सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके कनेक्शन लिया और लाखों किलोलीटर पानी व्यर्थ बहाने के साथ 9 गांवों की पेयजल आपूर्ति को बाधित किया। पुलिस ने इस बारे में तफ्तीश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews