जिले में खुले शिक्षण संस्थान,लौटी रौनक

जोधपुर(डीडीन्यूज),जिले में खुले शिक्षण संस्थान,लौटी रौनक।आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक सीमा पर हुए संघर्ष से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जोधपुर जिले में समस्त स्कूल,कॉलेज, कोचिंग संस्थान व आंगनवाड़ी केंद्रों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था। भारत पाकिस्तान सीज़फायर होने के बाद जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश पर अब आज से सभी स्कूल,कॉलेज,शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – होटल चैकिंग में पकड़ा ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाले,उत्तर प्रदेश के तीन युवक गिरफ्तार

स्कूल कालेजों में लौटी रौनक
आज स्कूलों और कॉलेजों के खुलने से विद्यार्थियों की रौनक लौट गई। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश पर जोधपुर में स्कूल कॉलेज खोल दिए गए।

उल्लेखनीय है कि सीमा पर उपजे तनाव के बाद 7 मई से स्कूल कॉलेज पूरी तरह से बंद थे। सोमवार को शैक्षणिक संस्थाओं का अवकाश आदेश वापस लिया गया। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपातकाल के चलते 7 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश का आदेश किया गया था।अब आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए थे।