पहले खाया जीमण, फिर 1.75 लाख का बैग ले भागा बदमाश

रेलकर्मी की बेटी के शादी रिशेप्शन पर हुई घटना

जोधपुर, शहर के रिक्तियां भैरूजी चौराहा स्थित रेलवे के सामुदायिक भवन में चल रहे एक विवाह समारोह के रिशेप्शन पर आए बदमाश ने पहले जमकर खाना खाया। फिर स्वागत द्वार के पास रखा रूपयों से भरा बैग फर्राटे से ले भागा। उसका पीछा भी किया गया। मगर वह बाद में रेलवे क्वार्टरों के रास्ते से ओझल हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया। फिलहाल बदमाश का पता नहीं चला है। घटना 7 दिसम्बर की है। गत वर्ष भी इस सामुदायिक भवन के निकट ऐसी ही घटना हुई थी। वह भी आज तक नहीं खुल पाई है। रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह ने बताया कि भास्कर चौराहा के पास शक्ति कॉलोनी निवासी नरेश शर्मा पुत्र चंद्रप्रकाश शर्मा रेलवे में नौकरी करते है। उनकी पुत्री की शादी का रिशेप्शन रिक्तियां भैरूजी चौराहा स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में 7 दिसम्बर की रात को चल रहा था। यहां पर सौ मेहमान आए हुए थे। इस बीच एक युवक वहां पहुंचा। वह पहले रिशेप्शन हॉल तक गया और खाना खाया। खाना खाने के बाद युवक स्वागत द्वार तक पहुंचा। जहां पर घर के लोग बैठे थे। पास में रेलवे कॉपरेटिव का बैग था। जिसमें मेहमानों द्वारा दी गई नैग की राशि भी थी। जो तकरीबन 1 लाख 75 हजार हो सकती है। युवक इस स्वागत द्वार के निकट पहुंचा और बैग उठकर तेजी से भाग निकला। स्वागत द्वार के पास में बैठे घरवालों में इससे एकबारगी हडक़ंप सा मच गया। एक दो लोग बदमाश के पीछे भी भागे। मगर वो रेलवे क्वार्टरों के रास्ते से भाग गया। एएसआई कालूसिंह के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें बदमाश नजर आया है, मगर रेलवे क्वार्टर के एक मकान पर लगे कैमरें में वह चंद सैकण्ड तक ही नजर आता है। अब घरवालों द्वारा की वीडियो व फोटोग्राफी से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Similar Posts