मानसिक परेशानी में दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,मानसिक परेशानी में दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के सरदारपुरा और शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाले दो लोगों ने मानसिक परेशानी के चलते अपने अपने घरों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिए। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा डी रोड स्थित एसएम चर्च के निकट रहने वाले 18 वर्षीय अनन्त पुत्र कुरूस लोयन ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके फंदे पर लटकने की जानकारी परिजन को लगने पर अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके पिता कुरूस लोयन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – डॉ सैनी को जोड़ प्रत्यारोपण में अंतर्राष्ट्रीय फ़ेलोशिप
इसी तरह शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि जलजोग स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी 43 साल के गिरीश गोयल पुत्र बसंत सिंह ने भी अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके भाई अमित गोयल ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews